Home » फाउंड्री नगर क्षेत्र में प्रदेश की उद्योग आधारित पहली बहुद्देशीय ग्रीन बिल्डिंग, 125 करोड़ का प्रोजेक्ट पास

फाउंड्री नगर क्षेत्र में प्रदेश की उद्योग आधारित पहली बहुद्देशीय ग्रीन बिल्डिंग, 125 करोड़ का प्रोजेक्ट पास

by admin
State's first multipurpose green building based on industry in Foundry Nagar area, project worth 125 crores passed

आगरा। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के बैनर तले ताजनगरी के फाउंड्री नगर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की पहली बहुद्देशीय-बहुमंजिली उद्योग आधारित ग्रीन बिल्डिंग जल्दी ही आकार लेगी। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग विगत दो वर्षों से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयास कर रहे थे। यह प्रोजेक्ट अभी तक भूमि, टीटीजैड, विभिन्न विभागीय कार्यवाहियों एवं डीपीआर की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है। गुरुवार को लोक भवन, लखनऊ में नवनीत सहगल की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में इस प्रोजेक्ट के निर्माण की आखिरकार स्वीकृति मिल गई। साथ ही, उद्योग नगर कानपुर में 6700 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बहुमंजिला फैक्ट्री कॉन्प्लेक्स के निर्माण को भी स्वीकृत किया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबंध निदेशक राम यज्ञ दत्त शर्मा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रभात झा, अपर निदेशक कोषागार अजय जौहरी और पब्लिक सेक्टर इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर राजीव कुमार श्रीवास्तव भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

राकेश गर्ग ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से आगरा के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आगरा के इस मल्टीस्टोरी फैक्ट्री कॉन्प्लेक्स में भूतल सहित चार तलों पर कुल 240 यूनिट बनाई जाएंगी। निर्माण में लगभग डेढ़ साल का वक्त लगेगा। लगभग सवा सौ करोड़ का अनुमानित खर्च इस प्रोजेक्ट के निर्माण में आएगा। इससे सैकड़ों उद्यमी लाभान्वित होंगे, वहीं हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

राकेश गर्ग के अनुसार यूनिट लगाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहाँ पर उच्चतम न्यायालय द्वारा टीटीजैड के मापदंड पूरे करने वाले प्रदूषण रहित उद्योग लगाए जा सकेंगे। इनमें गारमेंट इंडस्ट्री को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये हैं प्रोजेक्ट की विशेषताएँ

यह प्रोजेक्ट हाथरस रोड पर फाउंड्री नगर में बनाया जाएगा। यह क्षेत्र यूपी स्टेट इन्डस्ट्रीअल डेवेलोपेमेंट अथॉरिटी के इंडस्ट्रियल एरिया का हिस्सा है। रामबाग क्रॉसिंग से हाथरस रोड पर एक किलोमीटर, यमुना एक्सप्रेसवे से 10 किलोमीटर और यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन से यह प्रोजेक्ट लगभग 3 किलोमीटर दूर है। इसका मुख्य प्रवेश नेशनल हाईवे से रहेगा। प्रस्तावित प्रोजेक्ट स्थल पर दोनों तरफ 18 मीटर चौड़ी रोड है। यहाँ 24 घंटे यातायात के साधनों की निर्बाध आवाजाही उपलब्ध है।

प्रोजेक्ट का लैंड एरिया 21,500 वर्ग मीटर और कवर्ड एरिया प्रति फ्लोर एक लाख वर्ग फुट है। सामग्री, वाहनों और यात्रियों को ऊपर नीचे आने जाने के लिए 9 लिफ्ट की सुविधा के साथ सार्वजनिक सुविधाओं के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग ब्लॉक भी बनाया जाएगा। उद्योग संबंधी आपूर्ति के लिए भूतल पर सपोर्ट फैसिलिटी एरिया बनाया जाएगा। विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, सिक्योरिटी के साथ हरियाली युक्त केंपस बनाए जाएगा। वर्कर्स के लिए कैंटीन फैसिलिटी रहेगी। रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ जीरो डिस्चार्ज केंपस बनाया जाएगा। साथ ही इस कैंपस में बिजली का एक अलग से सबस्टेशन भी रहेगा।

Related Articles