आगरा। जनपद में कोविड टीकाकरण अब तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को जनपद के 131 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण हुआ। इसमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी वाले 5259 मरीजों को टीके लगाए गए। 1134 लोगों कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। वे टीकारण केंद्र पर जाकर पहचान पत्र दिखाकर टीकाकरण करा सकते हैं। 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को डॉक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के 131 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी वाले 5259 मरीजों लोगों को टीके लगाए गए और 1134 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।
टीकाकरण कराने आए 65 साल के बुजुर्ग बीएम दीक्षित ने बताया कि वे पहले बच्चों के टीका लगवाने के लिए अस्पताल आते थे। अब वे हमें टीका लगवाने के लिए यहां पर लाए हैं। उन्होंने बताया कि मैंने कोविड का टीका लगवा लिया है। अब वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में टीकाकरण कराने आए कृष्णा कुमार ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि आमजन का टीकाकरण शुरू हो गया है तो उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और अब वैक्सीन लगवाने आए हैं।जिला अस्पताल में टीकाकरण कराने आईं माया दीक्षित ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हुई है। टीकाकरण कराने के बाद कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगी।