Home » Agra : कोरोना के 17 नए मामले आये, एक की मौत, संक्रमित का आंकड़ा हुआ 1341

Agra : कोरोना के 17 नए मामले आये, एक की मौत, संक्रमित का आंकड़ा हुआ 1341

by admin
The lowest number of patients found in the second wave of Corona, the chain of deaths continues continuously

आगरा। आगरा में प्रतिदिन आने वाले कोरोना पॉजिटिव के मामलों तेजी आ रही है। आज 8 जुलाई को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1341 पहुंच गया है। पिछले 8 दिनों में कोरोना संक्रमित के 114 मामले आ चुके हैं।

वहीं आज एक संक्रमित की मौत के मृतकों का आंकड़ा 91 हो गया है। शाहगंज निवासी 68 साल के मधुमेह रोगी को मेदांता से एसएन भेजा गया था, उनका एसएन में इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत में कोई फायदा नहीं हुई और मौत हो गई, कोरोना पॉजिटिव 91 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज आये कोरोना के नए मामलों में नरीपुरा निवासी चार दिन की बच्ची कोरोना पॉजिटिव है। इस बच्ची की 24 साल की मां भी कोरोना पॉजिटिव आई है। 74 साल की लोहामंडी क्षेत्र निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 34 साल के आगरा कैंट निवासी मरीज, 36 साल के सेक्टर आठ कॉलोनी बोदला के मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

वहीं आज 4 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1091 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 159 हो गयी है। अभी तक आगरा में 27685 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 76 है।

Related Articles