Agra. कोरोना संक्रमण से अधिकतर आम जनमानस पीड़ित है। जिधर नज़र डालो उस घर में कोई ना कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मिल ही जायेगा। कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं तो 2 गज की दूरी का भी पालन कर रहे हैं। इस बीच ऐसे में एक सोसाइटी ने सोसायटी में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। लोगों ने अपनी सोसाइटी में हवन एक्सप्रेस चलाई जो मंत्रों का उच्चारण करते हुए घूमी। सभी लोगों ने अपनी आहुति डाली और कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की।
कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ फैल रहा है लोगों का मानना है कि वह संक्रमण मौजूदा पर्यावरण में घुल गया है। अगर पर्यावरण को शुद्ध बनाया जाए तो हवा पूरी तरह से स्वच्छ होगी और लोगों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर मंगलम विहार सोसायटी शास्त्रीपुरम के वाशिंदों ने हवन एक्सप्रेस का आयोजन किया। एक लोडिंग टेंपो पर हवन कुंड रखा, सभी ने आहुति डाली। सोसायटी के पदाधिकारियों ने मंत्रों का उच्चारण करते हुए हवन एक्सप्रेस को पूरी सोसाइटी में घुमाया और हर घर के परिवार ने इस में आहुति डाली।
सोसायटी के लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को से लोगों को बचाने के लिए सरकार व स्थानीय प्रशासन लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील कर रहा है लेकिन यह संक्रमण हवा में तेजी के साथ फैला है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाना भी अति आवश्यक है। इसीलिए सोसाइटी के सभी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी सोसाइटी में हवन एक्सप्रेस चलाई गई है। इस हवन के माध्यम से सोसाइटी का पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ बनेगा और हवा में घुल चुके दूषित संक्रमण नष्ट होंगे।