Home » समाजसेवी स्व. दया किशन जरारी के नाम से प्रस्ताव पास होने पर परिवारीजनों में ख़ुशी का माहौल

समाजसेवी स्व. दया किशन जरारी के नाम से प्रस्ताव पास होने पर परिवारीजनों में ख़ुशी का माहौल

by admin
Social worker. There was an atmosphere of happiness among the family members after the resolution was passed in the name of Daya Kishan Jarari.

Agra. बिजलीघर चौराहे पर स्थित श्री राम गेस्ट हाउस से ऑलिया रोड तिराहे तक मार्ग अब समाजसेवी स्व. दया किशन जरारी के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में नगर निगम की कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया है। इस प्रस्ताव के पारित होने से समाजसेवी स्व. दया किशन जरारी के परिवारीजन काफी उत्साहित है। उन्होंने इस कार्य के लिए नगर निगम कार्यकारिणी में प्रस्ताव लगाने वाले बसपा पार्षद धर्मवीर और महापौर नवीन जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गरीबों के मददगार थे दया किशन

लोगों ने बताया कि दया किशन जरारी छीपीटोला में रहते थे। सरल स्वभाव और मृद भाषी थे। लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर्य रहते थे। उनके घर पर मदद के लिए आनेवाला मायूस होकर नहीं लौटता था। अपने इस कार्य से ही उन्होंने प्रतिष्ठा पाई और बड़े समाजसेवी कहलाये। अपने युवा काल में उन्होंने राजनीति लोगों की मदद के लिए की जो फिर उनकी जीवन शैली बन गया। आज भी लोग उनकी मदद को याद करते है तो आंखे नम हो जाती है।

Social worker. There was an atmosphere of happiness among the family members after the resolution was passed in the name of Daya Kishan Jarari.

21 वर्ष बाद मिला सम्मान

स्व. दया किशन जरारी के परिजन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि श्री राम गेस्ट हाउस से ऑलिया रोड तिराहे तक मार्ग का नाम उनके नाम पर रखा जाना उनकी सच्ची समाजसेवा का फल है। पिछले 21 सालों से उन्हें इस पल का इंतजार था जो अब पूरा हुआ है। स्व. दया किशन जरारी के छोटे भाई श्याम जरारी का कहना है कि उन्होंने पूरी सच्ची लगन से समाजसेवा की। लोगों की मदद करते हुए उन्होंने अपना घर और परिवार भी नहीं देखा लेकिन आज उनकी समाजसेवा का फल उन्हें और उनके परिवार को मिला है।

लगेगी स्व. दया किशन जरारी की मूर्ति

छोटे भाई श्याम जरारी का कहना है कि नगर निगम की कार्यकारिणी में इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद अब परिवार से वार्ता कर उस रोड पर सही स्थान देखकर समाजसेवी स्व. दया किशन जरारी जी की प्रतिमा लगाई जाएगी जिससें युवा पीढी भी उनके बारे में जान सके और उनके कार्यों से रूबरू हो सके।

Related Articles