Home » रिश्वत मांगते बाबू का वीडियो-ऑडियो वायरल, कर्मचारी की नौकरी के एवज़ में मांगे 20 हज़ार

रिश्वत मांगते बाबू का वीडियो-ऑडियो वायरल, कर्मचारी की नौकरी के एवज़ में मांगे 20 हज़ार

by admin
Video-audio of Babu asking for bribe goes viral, demanding 20 thousand in lieu of employee's job

फिरोजाबाद। मैडम आईएएस हो गई हैं, मैडम की सेवा कर मेवा मिलेगी। यह कहते हुए तहसील में तैनात एक बाबू ने चपरासी से ₹20 हज़ार की मांग की। चपरासी अपनी गरीबी का रोना रोता रहा, लेकिन बाबू ने एक न मानी। अब तहसील में तैनात बाबू और चपरासी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिरोजाबाद की कोटला तहसील में एक बार बोले चपरासी से नौकरी के लिए ₹20 हज़ार की मांग। चपरासी ने तहसील में तैनात एक महिला अधिकारी के बारे में कहा कि मैडम अब आईएस हो गई है, उनकी सेवा कर सभी तुझे मेवा मिलेगी। इसके बाद चपरासी से बाबू ने ₹15000 ले लिए। जिसका ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, इससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं अधिकारी जांच करने की बात कर रहे हैं।

बच्चों की फीस के लिए बेबस दिखा सौदान सिंह

चपरासी सौदान सिंह ने बाबू से कहा कि मैं गरीब हूं, बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं दे पा रहा हूं लेकिन बाबू राजेंद्र सिंह ने उसकी एक न मानी और कुल ₹15000 ले लिए। सौदान सिंह ने पीएम से इसकी लिखित में शिकायत की है। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles