Home » झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों बच्चों ने कुछ इस तरह मनाया गणतंत्र दिवस

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों बच्चों ने कुछ इस तरह मनाया गणतंत्र दिवस

by admin

आगरा। सम्पन्न समाज से वंचित और स्लम एरिया के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ ना सिर्फ अपने देश की महान परंपराओं को जाना बल्कि गणतंत्र दिवस भी मनाया। मौका था ताजनगरी स्थित सेफ हाउस कैफे में गणतंत्र दिवस आयोजन का।

फतेहाबाद रोड़ पर होटल कोर्टयार्ड के सामने स्थित सेफ हाउस कैफे में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर छावनी परिषद की सीईओ ज्योति कपूर ने बच्चों के साथ केक काट कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान सेफ हाउस कैफे के प्रबंध तंत्र ने बच्चों को भारत देश की परम्पराओं और गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने भी कार्यक्रम में देश भक्ति के गीत गुनगुना कर समां बांध दिया। बच्चों की प्रतिभा देख कर सेफ हाउस कैफे प्रबंधन तंत्र ने बच्चों को भविष्य में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई। समाजसेवी औऱ आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने भी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में तसनीम गुजराल, जूलिया बोसमेन, गौरव श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल, मनोज झा, अमित दत्ता, पुनीत वर्मा, संजय, कपूर चंद, इमामुद्दीन सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles