Home » रिश्वत की शिकायत करने पर एसडीएम ने पीड़ित को पहुंचाया थाने

रिश्वत की शिकायत करने पर एसडीएम ने पीड़ित को पहुंचाया थाने

by admin

आगरा। एत्मादपुर एसडीएम ज्योति राव पर दबंगई करने का आरोप लगा है। आरोप है कि एक राशन डीलर से सप्लाई इंस्पेक्टर प्रमाण पत्र देने के नाम पर अपने गुर्गों द्वारा ₹50 हज़ार की मांग की गई और जब उसने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से की तो सनक में आकर एसडीएम साहिबा ने पीड़ित राशन डीलर को ही थाने भिजवा दिया।

दरअसल एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक खंडोली के गांव खड़िया निवासी जितेंद्र पुत्र छत्रपाल सिंह को ग्राम पंचायत का राशन डीलर नियुक्त किया गया लेकिन उसे प्रमाण पत्र देने की बारी आई तो सप्लाई इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह उसे गुमराह करने लगे। वह एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव के पास पहुंचा तो सप्लाई इंस्पेक्टर उसे अपने ऑफिस ले गया और कहने लगा कि कुछ सेवा पानी कराओ।

जब शिकायतकर्ता ने पूछा कि कितने रुपए देने पड़ेंगे तो सप्लाई इंस्पेक्टर ने पीड़ित राशन डीलर को सत्येंद्र पंडित के पास भेज दिया जिसने राशन डीलर से ₹50 हज़ार की मांग की। आरोप है कि जब रिश्वतखोरी की शिकायत राशन डीलर जितेंद्र ने एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से की तो एसडीएम साहिबा को यह बात बुरी लग गई। एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव ने जितेंद्र को अपने कार्यालय बुलाया और जमकर हड़काया उसके बाद उसे थाने भिजवा दिया।

राशन डीलर जितेंद्र के थाने में भेजने की सूचना पाकर एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान थाने पहुंच गए और एसडीएम तथा इंसपेक्टर एत्मादपुर से बात कर पीड़ित को थाने से छुड़वा दिया।

एसडीएम एत्मादपुर से उनका पक्ष जानने के लिए हमारी टीम जब तहसील पहुंची तो पहले तो एसडीएम साहिबा ने मीडिया टीम से इंतजार करने की बात कह दी लेकिन 15 मिनट बाद चुपचाप बिना कुछ बताए गाड़ी में बैठ कर चली गई। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं एसडीएम ज्योति राव तहसील में भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही हैं या फिर आरोपित सप्लाई इंस्पेक्टर और उसके गुर्गे को बचाना चाहती हैं।

Related Articles