आगरा। देशभर में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसकी झलक आगरा शहर में भी देखने को मिली। शहर भर के स्कूलों में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लेकिन बच्चों का एक तबका ऐसा भी था जो इस दिवस से हमेशा महरूम नजर आता था। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ऐसे बच्चों को बाल दिवस की खुशियां देने के साथ-साथ उसके महत्व और इतिहास की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। इसका आयोजन घटिया स्थित एक सरकारी स्कूल में किया गया।
इस कार्यक्रम में आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे। सड़क पर भीख मांगने वाले और अपने सामान व वस्तु को बेचकर रोजी रोटी कमाने वाले ऐसे अनाथ बच्चों को संरक्षण देने के साथ-साथ उन्हें शिक्षित बनाने का काम कर रहे नरेश पारस के साथ इस आयोजन में बच्चे भी शामिल हुए। गरीब बच्चों के लिए बाल दिवस का ही आयोजन एक सामाजिक संस्था की ओर से किया गया था लेकिन इस आयोजन की वास्तविकता और उसकी खुशी आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस के प्रयासों से मिली।
बच्चों ने फिल्मी गीतों पर जमकर धमाल मचाया। मानो ऐसा लग रहा था कि इन बच्चों ने आज पूरा जहां पा लिया हो। इन बच्चों का डांस और धमाल करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चों ने बाल दिवस का आनंद लिया तो वहीं नरेश पारस ने बाल अधिकारों के बारे में सभी बच्चों को रूबरू कराया और उन्हें बताया कि संविधान में उनके क्या-क्या अधिकार हैं जिससे बच्चे अपने अधिकारों के बारे में जान सकें और अपने जीवन को सवार सके। इस आयोजन में प्रतिभाग कर बच्चों का भी खुशी से ठिकाना नहीं रहा।
उत्साहित बच्चों ने साफ कहा कि यह आयोजन उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन आयोजन है। आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि बाल दिवस पर एक सामाजिक संस्था के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम ने बच्चों को वह सारी खुशियां मिली हैं जो एक स्कूल में बच्चों को मिलती हैं ऐसे आयोजनों से जहां गरीब बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है तो वहीं वह शिक्षा की ओर अग्रसर होते हैं।