Agra. थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सरायख्वाजा चौकी क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दुकानदार ने पड़ोस में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधार का सामान लेने पर हुआ था विवाद
पीड़ित परिवार ने बताया कि बेटा मंजन लेने के लिए दुकान गया था। दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया। इसी को लेकर गाली गलौज करने लगा। तभी दुकानदार ने अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। बचाव के लिए बेटी पहुँची तो तेजाब फेंकना शुरू कर दिया जिसमें युवती झुलस गई। पीड़ित युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों को पकड़कर चौकी पर ले आई है।