Home आगरा फर्जी आईपीएस बन शादी में लिया मोटा दहेज़, पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, हुआ गिरफ़्तार

फर्जी आईपीएस बन शादी में लिया मोटा दहेज़, पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, हुआ गिरफ़्तार

by admin

Agra. पहले फर्जी आईपीएस बना फिर एक लड़की से शादी करके मोटा दहेज लिया और उसके बाद दहेज की डिमांड करने लगा। डिमांड पूरी न होने पर नवविवाहित को मारा पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस बताने वाले आरोपी संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को थाना पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वह नोएडा स्थित आदित्य सिटी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था। वह मूलरूप से रिफाइनरी मथुरा का रहने वाला है।

15 मार्च 2021 को हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार निवासी श्रीनिवास ने अपनी बेटी खुशबू की शादी 15 मार्च 2021 को नरसीपुरम थाना क्षेत्र के रिफाइनरी मथुरा निवासी संजय पुत्र रनवीर सिंह से की थी। संजय ने ससुरालियों को बताया कि वह आईपीएस है। उसने आईपीएस का अपना फर्जी पहचान पत्र भी उन्हें दिखाया था। उसने कहा कि वह इस समय ट्रेनिंग पर है। उसकी ट्रेनिंग चल रही है।

दहेज के लिए किया उत्पीड़न

पीड़ित के अनुसार शादी के कुछ दिनों के बाद से ही बेटी के दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। तानों के साथ मारपीट शुरू हुई। इसके साथ ही आरोपी ने फ्लैट की भी डिमांड कर डाली और खुशबू पर प्रेशर बनाने लगे। जब खुशबू ने इसका विरोध किया। इस पर संजय और उसके घर वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। बेटी घर आ गयी।

यह देखकर जब मामले की शिकायत लेकर श्रीनिवास बेटी की ससुराल मथुरा पहुंचे तो यहां बेटी के ससुर रनवीर और सास शिव कुमारी ने उन्हें धमकी दे डाली। जानकरी के मुताबिक बेटी के ससुर ने तो उन्हें मारने के लिए राइफल से फायर कर दिया। इसके बाद श्रीनिवास वहां से लौट आए।

एत्माद्दौला थाने में दर्ज कराया मुकदमा

संजय और उसके परिजनों की इस हरकत के बाद उन्होंने कानूनी कार्यवाही का मन बनाया और 30 जुलाई 2022 को एत्माद्दौला थाने में संजय, रनवीर और शिव कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसकी विवेचना मंटोला पुलिस कर रही थी। विवेचना में सामने आया कि संजय न ही आईपीएस था और न ही उसकी कोई ट्रेनिंग चल रही थी।

इसके बाद फर्जी आईपीएस की धरपकड़ में लगी पुलिस को सफलता मिली और मंटोला पुलिस ने बीती रात सूचना के आधार पर को संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: