Home आगरा अब सिर्फ एक रुपये में कीजिये IIT-NEET की तैयारी, वज्र ट्रिपिल वन की अनोखी पहल

अब सिर्फ एक रुपये में कीजिये IIT-NEET की तैयारी, वज्र ट्रिपिल वन की अनोखी पहल

by admin

पढ़ने के साथ ही एक रुपये में मेस और एक रुपये में ही होस्टल की सुविधा मिलेगी। यानी सिर्फ 3 रुपये में आप घर से दूर रहकर भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

आगरा। वाइब्रेंट एकेडमी नए सत्र के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। जिसमें एकेडमी के वज्र ट्रिपिल वन प्रोग्राम के तहत महज एक रुपए में विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। जिसके लिए विद्यार्थियों को एक टेस्ट पास करना होगा। विद्यार्थियों को गाइडेंस के साथ एक रुपए में मैस व एक रुपए में हॉस्टल की भी सुविधा मिलेगी। यानि मात्र 3 रुपए में हॉस्टल, मैस और आईआईटी, नीट की कोचिंग की सुविधा पूरे वर्ष मिलेगी। उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका प्रदान करना है।

खंदारी, देव नगर स्थित वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक वैभव सिंह ने वज्र ट्रिपिल वन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि इस खास मौके का लाभ उठाने के लिए शर्त सिर्फ हमारा एक टेस्ट को पास करना है। जो 22 जनवरी को खंदारी देव नगर स्थित एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। जिसके रजिस्ट्रेसन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है।

प्रत्येक कक्षा के लिए इसके पाठ्यक्रम के अनुसार टेस्ट में प्रश्न शामिल होंगे। इस परीक्षा में सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कक्षा 6 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए समान गाइडेंस होगी। जबकि कक्षा 11 व 12 के सिर्फ विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी व नीट की तैयारी के लिए यह सुविधा रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए एकेडमी पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कक्षाएं 2023 अप्रैल में प्रारम्भ होंगी, जिसकी फीस मात्र एक रुपया होगी। दूर दराज क्षेत्र के विद्यार्थियों को हॉस्टल व मैस की सुविधा भी मात्र एक रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से एकेडमी के विशेषज्ञों में विकास कुमार, मोनिका गुप्ता दीपक ओछानी, दिनेश कुमार भी मौजूद थे।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: