Home » अब सपा ने दक्षिण विधानसभा पर प्रत्याशी बदला, कांग्रेस ने छावनी पर खड़ा किया वाल्मीकि प्रत्याशी

अब सपा ने दक्षिण विधानसभा पर प्रत्याशी बदला, कांग्रेस ने छावनी पर खड़ा किया वाल्मीकि प्रत्याशी

by admin
Now SP changed the candidate on South Vidhan Sabha, Congress put Valmiki candidate on the cantonment

Agra. नामांकन बंद होने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है लेकिन प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को बसपा ने अपने 2 प्रत्याशियों को बदल दिया तो वहीं गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने भी दक्षिण विधानसभा से अपने प्रत्याशी को बदल दिया। अब इस सीट से वैश्य समाज के व्यापारी नेता विनय अग्रवाल चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले सपा ने फतेहाबाद विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदला था। वहां पर सपा ने रूपाली दीक्षित को अपना प्रत्याशी बनाया और बुधवार को उन्हें भी फॉर्म भी दे दिया गया।

दक्षिण सीट पर वैश्य प्रत्याशी को टिकट

सपा ने दक्षिण विधानसभा सीट पर दो दिन पहले रिजवान कुरैशी प्रिंस को टिकट दिया था। मगर, गुरुवार को पार्टी ने फिर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अब यहां से वैश्य समाज व व्यापारी नेता विनय अग्रवाल को टिकट दिया गया है। इससे पहले सपा ने फतेहाबाद में राजेश शर्मा की टिकट काटकर रूपाली दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है। सपा द्वारा दो सीटों पर बदलाव किया गया है। इसके साथ बसपा भी अपने दो प्रत्याशी बदल चुकी है। बसपा ने उत्तर विधानसभा से मुरारीलाल गोयल की जगह शब्बीर अब्बास और एत्मादपुर प्रत्याशी सर्वेश बघेल की जगह राकेश बघेल को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी

कांग्रेस ने नौ विधानसभा सीट में से सात सीट पर पहले प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। दो सीटों पर गुरुवार को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। आगरा छावनी सीट पर प्रियंका गांधी द्वारा वाल्मीकि समाज के प्रत्याशी को टिकट देने की बात कही गई थी। ऐसे में यहां से वाल्मीकि समाज के सिकंदर वाल्मीकि को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। फतेहपुर सीकरी विधानसभा से हेमंत चाहर को टिकट दिया गया है। सीकरी सीट से जाट समाज के प्रत्याशी को टिकट देने के बाद वहां पर तीन जाट प्रत्याशी हो गए हैं। ऐसे में वहां पर रोचक मुकाबला हो सकता है।

राजनीतिक दल अभी भी चुनाव जीतने के लिए बेहतर प्रत्याशियों को उतारने और बदलने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। आपको बताते चलें कि 21 जनवरी शाम 5:00 बजे तक ही नामांकन होने दाखिल किए जा सकते हैं।

Related Articles