Home » अपराधियों को धूल चटाने वाली अंग्रेजों के जमाने की थ्री नॉट थ्री राइफल हुई अलविदा

अपराधियों को धूल चटाने वाली अंग्रेजों के जमाने की थ्री नॉट थ्री राइफल हुई अलविदा

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक प्रमुख अंग माने जाने वाली थ्री नॉट थ्री राइफल को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को विदाई दे दी गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस की रक्षा करने वाली और अपराधियों को धूल चटाने वाली थ्री नॉट थ्री राइफल को अलविदा कर दिया गया है। इस मौके पर जहां उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए थे तो वहीं इसी क्रम में रविवार को 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित परेड कार्यक्रम में आगरा पुलिस की थ्री नॉट थ्री राइफल से आखरी बार फायर ठोका गया।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि यूपी के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में अब थ्री नॉट थ्री राइफल को विदा किया जा रहा है। यह राइफल अंग्रेजों के जमाने की थी। मगर उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह राइफल एक प्रमुख अंग के रूप में कार्य कर रही थी। बड़े-बड़े अपराधियों को धूल चटाने वाली थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह पर अब उत्तर प्रदेश पुलिस आधुनिक असलाह इंसास और AK-47 का प्रयोग कर रही है। इसलिए थ्री नोट थ्री राइफल को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर विदाई दी जा रही है

जहां पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस के मौके पर थ्री नॉट थ्री राइफल को विदाई दी गई तो वहीं आगरा में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर आखिरी बार थ्री नॉट थ्री राइफल राइफल को विदा कर दिया गया। अब आगरा पुलिस थ्री नोट थ्री की जगह इंसास और ak-47 का प्रयोग कर रही है।

Related Articles