आगरा। महाराष्ट्र के अंदर शिवसेना की सरकार बनना तय होने पर पूरे देश के शिवसैनिकों में भारी हर्षोल्लास है। जगह-जगह शिवसैनिक महाराष्ट्र में सरकार बनने पर जश्न मना रहे हैं। मिष्ठान वितरण कर रहे हैं। ढोल नगाड़े और डीजे पर नाच रहे हैं।
राष्ट्रपति शासन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई थी। सरकार बनने के बाद एक स्थिति ऐसी आई कि भाजपा की सरकार के मौजूदा विधायक टूट गए और सरकार गिरने की नौबत आ गई। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट करने का करने की बात कही। इसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा किया और विधायकों को सबके सामने पेश कर दिया गया ।महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनने के बाद साफ हुआ कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे।
जैसे ही यह खबर अखबारों में आई तो मानो पूरे देश के शिवसैनिकों में जोश, जज्बा, उमंग और हौसला बढ़ा। एमजी रोड स्थित कुंदकुंद जैन धर्मशाला पर शिवसेना के जिला प्रमुख बिंदु लवानिया के नेतृत्व में दर्जनों शिवसैनिकों ने मिष्ठान वितरण किया। शिवसैनिकों ने मुख्यमंत्री बनेंगे उद्धव ठाकरे के नारे लगाए और जमकर डांस किया।
इस मौके पर शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया का कहना था कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महाराष्ट्र में अनैतिक दबाव बनाया और सरकार बनाने का वादा किया। बावजूद इसके कुछ ही घंटों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महाराष्ट्र में गिर गई। जिसके बाद में यह तय हुआ कि त्याग और तपस्या की भावना रखने वाली शिवसेना और महाराष्ट्र में राज करेगी। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जल्द मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। त्याग और तपस्या की भावना के साथ आगे बढ़ने वाली शिवसेना को उसका फल मिल गया है।
इस दौरान शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार पर भी जमकर आरोप लगाए हैं। शिवसेना का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार ने अन्य राज्यों में अनैतिक दबाव बना रही है और अपनी ताकत का नाजायज फायदा भी उठा रही है।