आगरा। पिछले दिनों थाना शाहगंज और जगदीशपुरा क्षेत्र में लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को शाहगंज पुलिस ने पकड़ा हैं। शाहगंज थाना पुलिस ने इन दोनों शातिर बदमाशों से लूट की रकम के साथ साथ लोगों के आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। दोनों शातिर लुटेरों के पकड़े जाने से शाहगंज और जगदीशपुरा थाने में दर्ज हुए कई लूट के मुकदमों का अनावरण हो गया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।
एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले दिनों शाहगंज और जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन शातिर लुटेरों के धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके बाद से शाहगंज और जगदीशपुरा पुलिस इन दोनों वारदातों के खुलासे में जुट गई थी। एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि शाहगंज पुलिस को मुखबिर से इन शातिर लुटेरों की सूचना मिली थी जिसके बाद मुखबिर खास के बताए स्थान पर चेकिंग करते हुए इन दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि शातिर लुटेरे राजा पुत्र राजकुमार पुष्पांजलि फेस 2 थाना ताजगंज और रोहित पुत्र राजकुमार पुष्पांजलि फेस 2 थाना ताजगंज को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों शातिर लुटेरे सगे भाई हैं जो बैंकों से निकलते हुए लोगों को लूट का शिकार बनाते थे। दोनों से कुल 13600 रुपये और लोगों के आधार कार्ड बरामद किये हैं। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।