आगरा। अंतर्राष्ट्रीय कंडोम दिवस के अवसर पर स्पीड सोसायटी की ओर से यौन संक्रमण रोगों और सुरक्षित सेक्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में संस्था के पदाधिकारियों के साथ साथ युवा वर्ग ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह रैली यूथ हॉस्टल से शुरू हुई जो हरीपर्वत, सेंट पीटर्स कॉलेज, पालीवाल पार्क होते हुए यूथ हॉस्टल पर ही जाकर समाप्त हुई। इस रैली में शामिल लोगों ने आम जनमानस को संक्रमण रोगों से कैसे बचा जाए इसके प्रति जागरुक किया, साथ ही इन बीमारियों से बचने और सुरक्षित सेक्स के लिए हमेशा कंडोम का प्रयोग करने की अपील की।
इस रैली में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खुलकर लोगों को इसके प्रति सजग और जागरूक बनाया। रैली के यूथ हॉस्टल पर समापन के दौरान एक हस्ताक्षर अभियान और जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों युवाओं ने हस्ताक्षर कर सुरक्षित सेक्स के लिए कंडोम का प्रयोग करने पर सहमति जताई साथ ही जांच शिविर में लोगों ने अपने HIV की भी जांच कराई।
आयोजकों का कहना था कि इस जन जागरण अभियान को मलिन बस्तियों में भी चलाया जाएगा क्योंकि अशिक्षित और अनजान लोग असुरक्षित सेक्स के कारण HIV के शिकार हो जाते हैं। रैली और जांच शिविर के समापन के दौरान रैली के आयोजक ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित सेक्स के प्रति जागरुक बनाना है लोग सेक्स के दौरान कंडोम का प्रयोग करें और संक्रमित रोगों से बच सकें। मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे यूपीजीएमएस के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की।