Home » होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएगी ‘सेवा मार्ग’

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएगी ‘सेवा मार्ग’

by admin
'Seva Marg' to provide oxygen concentrator to corona infected patients living in home isolation

आगरा। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा है। इस आपदा में मेडिकल संसाधन और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ‘सेवा मार्ग’ द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों और जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की गई है। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बहुत कम कीमत पर ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।

सेवा मार्ग संस्था से जुड़े पदाधिकारी अमित जैन ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू की गई है। यह सुविधा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए है जो ₹5000 की सिक्योरिटी मनी जमा करके यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगा सकते हैं। पहले 10 दिन तक ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से किराया लगेगा। उसके बाद अगर मरीज को इसकी आवश्यकता होगी तो वह पुनः उसके लिए आवेदन करेगा।

वहीं शिव चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी में मेडिकल संसाधनों की कमी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेने के लिए मरीज और तीमारदार की आधार कार्ड की कॉपी, मरीज की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और ऑक्सीजन हेतु डॉक्टर का पर्चा देना अनिवार्य है।

Related Articles