Agra. कोरोना संकट के बीच अगर आपके घर में शादी है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि शादी समारोह के लिए यूपी में नई गाइडलाइन जारी हुई है जो प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ने जारी की है। नई गाइड लाइन के मुताबिक एक समय में अधिकतम 25 लोगों की ही मौजूदगी की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सभी आयोजन में मास्क समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है।
प्रदेश में कोरोना का कहर अभी थमा नही है। इस कहर को रोकने के लिए गृह विभाग की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। बंद में होने वाले आयोजन में 25 एवं खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

इसके साथ ही आमंत्रित अतिथियों को मास्क लगाने के साथ-साथ, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर का उपयोग और कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। आयोजन व समारोह स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना नियमों के अनुपाल की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।
इससे पहले यूपी में शादी समारोह में बंद स्थानों में 50 व्यक्तियों एंव खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों की मौजूदगी की अनुमति दी गई थी लेकिन कोरोना संकट के चलते अब इसमें बदलाव किया गया है। राज्य सरकार पहले से ही लोगों से कोरोना के नियमों के पालन करने की अपील कर रही है।