मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र में बनी रिफाइनरी के कर्मचारियों से मारपीट के मामले में वांछित चल रहे दो दबंग युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि ये दोनों युवक आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहते थे और अधिकारियों को डरा-धमका कर जबरन पेट्रोल के टैंकर निकलवाते थे। इतना ही नहीं जब अधिकारी इसका विरोध करते थे तो दबंग उनके साथ भी मारपीट करते थे जिसकी शिकायत पीडितो ने क्षेत्रीय पुलिस से की थी।
ऐसे कई मामलो में दोनों दबंग वांछित चल रहे थे। दोनों दबंगो की सूचना मिलते ही रिफाइनरी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि यह लोग थाना क्षेत्र में कई महीनों से दबंगई कर रहे थे जिसमें 2 लोगों को पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है और जो दो लोग फरार थे आज उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – जीवनदीप कल्याण, मथुरा