Home » डबल मर्डर से शमशाबाद में सनसनी, सर्राफ़ दंपति की हत्या से व्यापारियों में आक्रोश

डबल मर्डर से शमशाबाद में सनसनी, सर्राफ़ दंपति की हत्या से व्यापारियों में आक्रोश

by admin

आगरा। शमशाबाद इलाके में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। सर्राफा व्यवसाई और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। घटना बीती रात शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरसराय खिड़की की है।

दरअसल शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरसराय खिड़की में सर्राफा व्यवसाई मुकलेश कुमार अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। घर में नौकरानी काम करने के लिए आती थी। मंगलवार सुबह का वक्त था जब नौकरानी काम करने के लिए आई थी। घर में घुसी नौकरानी ने देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। मुकलेश कुमार आंगन में पड़े हुए थे और उनकी पत्नी की भी बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग और मृतक के नाते रिश्तेदार भी पहुंच गए थे।

मृतक सराफा व्यवसाई मुकलेश कुमार के रिश्तेदार बताते हैं कि हत्या की जानकारी नौकरानी के माध्यम से हुई है। नौकरानी के माध्यम से हुई हत्या की जानकारी पर जब रिश्तेदार घटनास्थल पहुंचे तो देखा मृतक सराफा व्यवसाई के एक हाथ में तार लगा हुआ था और वह तार स्विच में लगा हुआ था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि करंट लगाकर व्यापारी को मौत के घाट उतारा गया है।

शमशाबाद इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं । आनन-फानन में एसपी प्रमोद कुमार के अलावा स्वयं एसएससी आगरा बबलू कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को तत्काल मौके पर बुलाया गया। दोनों के शवों को आगरा के पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है तो वहीं प्रारंभिक तौर पर हुई जांच पड़ताल और छानबीन में पता चला है कि सर्राफा व्यवसाई मुकलेश कुमार और उनकी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी ले गए हैं। जिससे पुलिस को अंदेशा है कि यहां हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश घर की हर एक चीज से वाकिफ हो सकते हैं।मौके पर पहुंचे एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने जल्द हत्या के खुलासे के लिए इलाकाई पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

मृतक सराफा व्यवसाई मुकलेश कुमार सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष भी थे। लिहाजा इस घटना के बाद सर्राफा व्यवसायियों में तीखा आक्रोश है। घटना से कस्बे में सनसनी फैली हुई है तो वहीं एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल और तफ्तीश कर रही है।

Related Articles