उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कमाल खान लखनऊ में बटलर पैलेस स्थित सरकारी आवास पर अपने परिवार के साथ रहते थे। आज शुक्रवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि कमाल खान NDTV के लिए काम करते थे।
उनके निधन की खबर फैलते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम पत्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कमाल खान को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कमाल खान दो दशक से पत्रकारिता में थे। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में रहने के बाद उन्होंने एनडीटीवी के साथ टीवी करियर की शुरुआत की और अंत तक चैनल के साथ जुड़े रहे। खबरों को पेश करने के अपने खास अंदाज और भाषा के लिए वह काफी लोकप्रिय थे।
कमाल खान के पुराने मित्र और वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार शुक्ला ने कमाल खान के यूं अचानक निधन पर शोक और हैरानी जताते हुए कहा कि कमाल अपने नाम की तरह की कमाल के शख्स थे। वह बेहद सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।