भाजपा ,सपा के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर ट्वीट करके अपने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,”मैंने आज सुबह कोविड के लिए टेस्ट कराया था जो कि पॉजिटिव आया है।जो भी पिछले 5 दिनों में मेरे संपर्क में आया है, कृपया स्वयं को आइसोलेट करें और आवश्यक सावधानी बरतें।”
बीते दिनों कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “प्रचारजीवी जी,सात साल में अद्भुत उपलब्धियाँ हैं, आपकी !जीवित को अस्पताल नहीं,मृतकों को शमशान नहीं !आज़ादी के 75वे साल में ऐसा कभी पहले हुआ हो तो बताएँ ?मोदी है तो मुमकिन है!”
वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला का कोविड टेस्ट पॉजिटिव होने का ट्वीट आते ही उनके समर्थकों ने उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।