Home » मलपुरा में पूर्व प्रधान की हत्या मामले को लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

मलपुरा में पूर्व प्रधान की हत्या मामले को लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

by admin

आगरा। पिछले दिनों मलपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा भगौर में पूर्व प्रधान सतीश की निर्मम तरीके से की गई हत्या का मामला अब राजनीति रंग लेने लगा है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने इस घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने पत्र जारी कर इस मामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद से भी वार्ता कर इस मामले के हस्तक्षेप कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।

आपको बताते चले कि दो दिन पहले मलपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में फुटबॉल खेलने से रोकने में दबंगों ने पूर्व प्रधान व उसके पक्ष के कई लोगों पर हमला बोल दिया था। इस मामले में पूर्व प्रधान सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए थे और शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।इस मामले में पुलिस ने प्राथना पत्र तो लिया लेकिन कठोर कार्यवाही नहीं की जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।

पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने इस मामले में क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है। इसलिए दुष्यंत शर्मा ने पत्र जारी कर इस घटना की घोर निंदा की है, साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles