Home » मृतक कपड़ा व्यवसायी के ईलाज में लापरवाही बरतना दो चिकित्सक को पड़ा भारी, शासन को भेजी रिपोर्ट

मृतक कपड़ा व्यवसायी के ईलाज में लापरवाही बरतना दो चिकित्सक को पड़ा भारी, शासन को भेजी रिपोर्ट

by admin

आगरा। लॉकडाउन के बीच इलाज में लापरवाही बरतना शहर के दो डॉक्टरों को भारी पड़ गया है। 2 दिन पहले बल्केश्वर के भगवान नगर निवासी 55 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी मुकेश गोयल पुत्र स्व. ओमप्रकाश गोयल की इलाज न मिलने पर मौत हो गयी थी। कपड़ा व्यवसाई के इलाज में लापरवाही बरतने पर 2 डॉक्टर दोषी पाए गए हैं जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने शासन को अपनी जांच रिपोर्ट भेजी है।

मंगलवार को बल्केश्वर के एक कपड़ा व्यापारी मुकेश गोयल की अचानक तबियत बिगड़ी थी। व्यापारी के पुत्र ने इलाज के लिए दो निजी अस्पतालों के साथ-साथ सीएमओ और जिला प्रशासन की हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन किया था लेकिन उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली और इलाज के अभाव में व्यापारी मुकेश गोयल ने दम तोड़ दिया था। सोशल मीडिया के साथ-साथ दैनिक अखबारों की यह खबर सुर्खियां बनी और प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे।

प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी से मिले निर्देश पर जिलाधिकारी ने तुरंत मुख्य विकास अधिकारी जे.रीभा एवं एसीएमओ डा वीरेन्द्र भारती को जॉच सौंपी थी। मामले की जांच करने के बाद टीम ने जिला अधिकारी को रिपोर्ट दी। जांच टीम द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार एसएन मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक एवं जिला अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती गई। इन चिकित्सकों द्वारा मरीज को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सकती थी जो नहीं करायी गयी।

प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी ने जॉच आख्या के आधार पर इन दोनों चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी है।

Related Articles