Home » लगातार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के‌ लिए आप कार्यकर्ताओं ने कपिल वाजपेई के नेतृत्व में आवास विकास कार्यालय पर दिया ज्ञापन

लगातार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के‌ लिए आप कार्यकर्ताओं ने कपिल वाजपेई के नेतृत्व में आवास विकास कार्यालय पर दिया ज्ञापन

by admin
AAP workers under the leadership of Kapil Vajpayee gave a memorandum to the Housing Development Council office regarding the ever-increasing pollution

आवास विकास क्षेत्र और आगरा शहर में लगातार प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को रोकने के लिए आज आवास विकास परिषद के कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कपिल वाजपेई के नेतृत्व में ज्ञापन दिया , जिसमें कहा गया कि प्रमुख रूप से यदि चल रहे निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई और नगर निगम एवं जल निगम पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो 2 दिन के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएगा।

शहर के लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के खिलाफ कपिल बाजपेई का कहना था कि यह जानते हुए भी कार्यवाही ना करना और काम में लापरवाही करना यह प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने अपनी लापरवाही के कारण और अधिकारियों की सांठगांठ से लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है। यहां बुजुर्ग और बच्चों के अलावा अब तो सामान्य जन पर भी इस प्रदूषण का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अधिकतर लोगों में खांसी, आंखों में जलन, घबराहट, चक्कर आना जैसी सामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं और लोग प्रतिदिन बीमार हो रहे हैं। फेफड़ों में परेशानियां हो रही हैं, जिसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। किसी भी प्रकार का प्रदूषण कम करने की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। अभी कुछ दिन पहले जब दिल्ली से कुछ सांसदों की टीम शहर के निरीक्षण के लिए आई थी तो शहर को चमकाने में पूरा नगर निगम छिड़काव करने में और सारे निर्माण कार्य बंद करने में लग गया था लेकिन अब स्थिति जस की तस हो गई है।

आज फिर से पूरे शहर में और सबसे अधिक 390 के पार प्रदूषण का स्तर पहुंच चुका है। यदि यह स्तर इसी प्रकार से बढ़ता रहा तो शहर गैस चेंबर बन जाएगा। इसके विरोध में 2 दिन बाद आम आदमी पार्टी उत्तर विधानसभा इकाई विभाग के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी‌ आज के ज्ञापन देने के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई ,अश्वनी शर्मा , गोपाल शर्मा, रामसेवक धाकड़े, विनोद राजौरा ,अतुल दीक्षित, आलोक, अंशु, आशीष कुमार, गौतम, सलमान , गौरव बघेल आदि साथी उपस्थित रहे ।

Related Articles