Agra. शुक्रवार को लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन,लाल वर्दी कुली एसोसिएशन और जीआरपी आगरा कैंट के सहयोग से मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी सहायक अभियोजन अधिकारी महेंद्र प्रताप केसरी के नेतृत्व मे संपन्न हुई।वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक अहमद, विशिष्ट अतिथि महेंद्र दीक्षित, संयुक्त निदेशक अभियोजन रहे। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी और मुसीबत में होने पर इसकी मदद अवश्य लेने की अपील की।
मिशन शक्ति अभियान के तहत इनका हुआ सम्मान:-
इस संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथियों ने केबीसी विनर द्रष्टि बाधित कुमारी हिमानी बुंदेला,महिला कुली मुंद्रा देवी,अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट अल्का सिंह, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कुमारी तनीशा तेहरान, एसएचओ आगरा फोर्ट उषा मलिक को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
महिलाओं के साथ बढ़ रहे हैं अपराध:-
इस विचार गोष्ठी के दौरान सभी वक्ताओं ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर की और इन अपराधों को रोकने के लिए महिलाओं व आधी आबादी को आगे आने पर जोर दिया। वक्ताओं का कहना था कि अगर आपके साथ अपराध होने की जरा भी संभावना आपको लगती है तो आप सतर्क हो जाये और उसके खिलाफ आवाज उठाये। इतना ही नहीं जरूरत हो तो मिशन शक्ति से मदद भी लें।
महिला हेल्प लाइन का करें इस्तेमाल:-
हिमानी बुंदेला ने कहा कि नारी सम्मान पहले अपने घर मोहल्ले से शुरू करना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते तो आधी आबादी कैसे सुरक्षित बनेगी। अगर आपके साथ भेदभाव हो तो महिला हेल्प लाइन का इस्तेमाल अवश्य करें।
शिकायत कर्ता की सूचना रखी जाती है गुप्त:-
एसपी रेलवे ने बताया कि अगर आपके द्वारा कोई शिकायत की जाती है, तो महिला हेल्प लाइन पर महिला ही कॉल उठती हैं और फोन कर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाती है। जिससें शिकायत कर्ता को किसी तरह की समस्या न हो।