Home » World Blood Donor Day 2022:- लोगों में बढ़ी जागरूकता, कहा—रक्तदान करके देखिए, अच्छा लगता है

World Blood Donor Day 2022:- लोगों में बढ़ी जागरूकता, कहा—रक्तदान करके देखिए, अच्छा लगता है

by admin
World Blood Donor Day 2022: - Increased awareness among people, said - see by donating blood, it feels good

आगरा। आगरा में रक्तदान के प्रति बढ़ रही जागरूकता। विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड बैंकों में स्वेच्छा से पहुंचे लोग। कहा—रक्तदान करके देखिए, अच्छा लगता है।

हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करना है ताकि आप इस महादान के तमाम फायदों को समझ सकें। दूसरों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका निभा सकें। इसी उद्देश्य को लेकर आगरा के जिला अस्पताल और लोकहितम ब्लड बैंक में रक्दान शिविर लगाया गया। लोग स्वेच्छा से पहुंचे और रक्तदान किया।

एक व्यक्ति के रक्त दान करने से बचती हैं तीन लोगों की जिंदगी
जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमएस डॉ. सीपी वर्मा ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। ये दूसरों को नया जीवन प्रदान कर सकता है। आमतौर पर लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका हीमोग्लोबिन कम होगा। शरीर में कमजोरी आएगी। आपको बता दें कि रक्तदान सिर्फ किसी व्यक्ति की जान नहीं बचाता, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। रक्तदान से आपका शरीर कई तरह की बीमारियों से बचा रहता है। हर साल रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है। जिला अस्पताल में भी लोग मंगलवार को लोग पहुंचे हैं और स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं।

जिला अस्पताल में भी लोग मंगलवार को लोग पहुंचे हैं और स्वेच्छा से रक्तदान किया

रक्तदान करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित
जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। उन्हें डिप्टी सीएमएस द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।

दिल की बीमारियों और कैंसर से होता बचाव
कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में लगाए शिविर में एक परिवार के चार लोग पहली बार रक्तदान करने पहुंचे। पहली बार रक्तदान करने आईं आरुषि खन्ना ने कहा, 18 साल की होते ही सबसे पहले रक्तदान किया है। उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से दिमाग को भी सकारात्मकता मिलती है। सेहत भी अच्छी बनी रहती है।

कैंसर की आशंका होती है कम
प्रियल खन्ना ने कहा कि अगर आपके शरीर में आयरन की अधिकता हो जाए तो दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। रक्तदान करने से आपके शरीर में आयरन संतुलित रहता है। ऐसे में दिल तमाम बीमारियों के जोखिम से बचा रहता है। साथ ही कैंसर की आशंका भी कम होती है।

वजन कम होता
रक्तदान करने के बाद राशि खन्ना ने बताया कि कहा जाता है कि मोटापा तमाम बीमारियों की जड़ होता है लेकिन अगर आप समय समय पर ब्लड डोनेट कर​ते रहते हैं, साथ ही एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट लेते हैं तो इससे आपकी कैलोरीज तेजी से बर्न होती हैं और वजन नियंत्रित रहता है।

प्रखर ने कहा, मुझे काफी अच्छा लगा
20 साल के प्रखर खन्ना का ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है। रक्तदान करने के बाद उन्होंने बताया कि मेरा ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है। यह काफी रेयर होता है। ऐसे में इसकी जरूरत ज्यादा पड़ती है। उन्होंने कहा कि आज पहली बार रक्तदान करके काफी अच्छा लगा।

प्रखर खन्ना ने पहली बार रक्तदान किया।

दंपति भी पहुंचे
लोकहितम ब्लड बैंक में विकास नारायण गुप्ता और गुंजा गुप्ता ने भी रक्तदान किया। इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ था। उसने मात—पिता का हौसला बढ़ाया। कहा, मैं भी बालिग होने पर रक्तदान अवश्य करूंगा। इस दौरान गुप्ता दंपति ने बताया कि तमाम लोगों को लगता है कि ब्लड डोनेट करने से शरीर में खून की कमी हो जाएगी और काफी कमजोरी आएगी लेकिन जब आप रक्तदान करते हैं तो आपका शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। इससे लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर अगले कुछ महीने में बराबर हो जाता है।

लोकहितम ब्लड बैंक में दंपति विकास नारायण गुप्ता और गुंजा गुप्ता ने भी रक्तदान किया

हेल्थ चेकअप से सेहत का पता चल जाता
रक्तदान से पहले आपके शरीर की जरूरी जांचें की जाती हैं। इससे आपके शरीर की वास्तविक स्थिति का पता चल जाता है। आपकी रिपोर्ट्स जब ठीक होती है, तो ही आपको ब्लड डोनेशन के लायक समझा जाता है और तभी आपका ब्लड लिया जाता है। ऐसे में रक्तदान से पहले हुए हेल्थ चेकअप से आपको अपनी सेहत का पता चल जाता है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment