Home » एक चिकित्सक पर फ़र्ज़ी रजिस्ट्री से प्रॉपर्टी कब्जाने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज कराने को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

एक चिकित्सक पर फ़र्ज़ी रजिस्ट्री से प्रॉपर्टी कब्जाने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज कराने को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

by admin
A doctor was accused of seizing property from a fake registry, traders submitted a memorandum to file a case

Agra. शुक्रवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी आगरा की अनुपस्थिति में एसपी बेस्ट सत्यजीत गुप्ता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप चिकित्सक सुरेंद्र सिंह भगौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

परिषद के प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि यह पूरा मामला न्यू आगरा थाने का है। पीड़ित सजनी अग्रवाल ने अपनी प्रॉपर्टी सुरेंद्र सिंह भगौर को किराए पर दी थी। सुरेंद्र भगौर इसका किराया भी लगातार दे रहा था लेकिन जुलाई 2021 में वह एक फर्जी रजिस्ट्री करा लाया और किराया देना बंद कर दिया। इस संदर्भ में सजनी अग्रवाल के पति सूरज अग्रवाल को जानकरी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी।

हिंदुवादी संगठन से जुड़ा है चिकित्सक

बताया जाता है कि सुरेंद्र भगौर एक हिंदुवादी संगठन से जुड़ा हुआ है और भाजपा के कार्यकर्मो में भी सक्रिय रहता है। इस चिकित्सक का न्यू आगरा में निजी हॉस्पिटल भी है। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित सजनी अग्रवाल के पति ने न्यू आगरा थाने में 420 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है।

एसपी वेस्ट को ज्ञापन सौंपने के साथ ही वैश्य एकता परिषद ने मांग की है कि तुरंत सुरेंद्र सिंह भगौर को गिरफ्तार किया जाए। जिस फर्जी तरीके से उस दबंग सुरेंद्र सिंह भगौर ने प्रॉपर्टी पर कब्जा किया है उसे कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि योगी के शासन में ऐसे दबंगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

मुरारीलाल अग्रवाल का कहना था कि वैश्य समाज भारतीय जनता पार्टी का वोटर है और उसी का इस सरकार में उत्पीड़न हो रहा है। यह उत्पीड़न वैश्य समाज नहीं सहेगा। कल आगरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है। उनसे मिलने का प्रयास किया जाएगा और इस घटना से उन्हें रूबरू कराने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles