आगरा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है हालांकि पिछले कुछ दिनों से दो या तीन कोरोना संक्रमित सामने आ रहे थे लेकिन शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में फिर से इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी कोरोना मरीजों का मिलना बंद नहीं हुआ है जिसके चलते शनिवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो नए आंकड़ों में 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
ताज नगरी में शनिवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10482 पर पहुंच गया है । अब तक 10261 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।वहीं कोरोना से अब तक 172 मरीजों की मौत हो चुकी है। दरअसल जनपद में शुक्रवार को एक कोरोना मरीज की मौत होने पर मरने वालों का आंकड़ा 172 पर पहुंच गया।शनिवार तक कुल 489310 सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा चुके हैं।
फिलहाल अभी आगरा में 49 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है और क्योर रेट में भी इजाफा दर्ज किया गया है दरअसल क्योर रेट बढ़ कर 97.89 फीसदी हो चुकी है।