Home » लंपी वायरस के चलते चार गायों की मौत, ग्रामीण-किसान हुए चिंतित

लंपी वायरस के चलते चार गायों की मौत, ग्रामीण-किसान हुए चिंतित

by admin

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में लगातार लंपी वायरस बीमारी गायों में अपने पैर पसार रही है। जिसके कारण अब गायों की धीरे-धीरे मौत होने लगी है। बीते शनिवार को कस्बा पिनाहट के रोडवेज बस स्टैंड, बिजली घर, स्टेट बैंक के पास चार गायों की अलग-अलग स्थानों पर लंपी बीमारी के चलते मौत हो गई।

गायों के शवों को पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ बदबू न फैले जिसके लिए ग्रामीणों ने नगर पंचायत को सूचना दी। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा गायों के शवों को उठाकर चंबल नदी के बीहड़ में पहुंचाया। जहां नगर पंचायत कर्मियों द्वारा गहरा गड्ढा खोदकर गायों के शवों को दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया।

लंपी बीमारी के चलते हो रही गायों की मौत को लेकर लोगों में चिंतित हैं। वही राष्ट्रीय बजरंग दल पिनाहट के कार्यकर्ता सत्येंद्र परिहार, चंद्रशेखर चौहान, अवधेश यादव, हिमांशु शर्मा, ने पशुपालन विभाग से सभी गायों का टीकाकरण कराने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment