आगरा। रेलवे परिसर के साथ-साथ रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे विभाग इंटीग्रेटेड सिस्टम के तहत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे, लगेज स्कैनर के साथ-साथ DF MB लगाया जा चुका है लेकिन अब आगरा कैंट स्टेशन की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत होने जा रही है।
रेलवे विभाग की ओर से स्टेशन के बाहर अंडर व्हीकल सिक्योरिटी सिस्टम लगाया जा रहा है। इस सिस्टम के माध्यम से ही आगरा कैंट स्टेशन पर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन होगा। अंडर व्हीकल सिक्योरिटी सिस्टम में ऐसी मशीनें लगी होगी जो वाहनों को पूरी तरह से स्कैन कर सकेगी। इस माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी वाहन में अवैध हथियार के साथ साथ विस्फोटक सामग्री तो नहीं नहीं है।
RPF आगरा कैंट इंस्पेक्टर का कहना है कि अंडर व्हीकल सिक्योरिटी सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो गया है। 15 से 20 दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद आगरा कैंट स्टेशन पर आने वाले सभी वाहनों को इस सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ेगा। इस सिक्योरिटी सिस्टम के लगने से आगरा कैंट स्टेशन की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।