उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के अलावा अन्य सभी जिलों में कल बुधवार यानी एक सितंबर से क्लास 1 से 5 तक के स्कूल खोले जाएंगे। कोविड गाइडलाइन के मुताबिक इन स्कूलों को खोला जाएगा। फिरोजाबाद में डेंगू प्रकोप का असर देखा जा रहा है जिसके चलते आगरा सहित कई जिलों से अभी छोटे बच्चों के स्कूल न खोलने की मांग जोर पकड़ रही है। वहीँ आज आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है।
बताते चलें कि फिरोजाबाद जिले में डेंगू एवं अन्य प्रकार के बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। आज ही 6 और बच्चों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया कि मेडिकल कॉलज के बच्चा वार्ड में 186 बच्चे एडमिट हैं। सरकारी और निजी हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड और सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र सुदामा नगर का दौरा किया था। पाया गया कि सर्वाधिक बच्चे ही वायरल बुखार से ग्रसित हैं।
डेंगू प्रकोप के चलते फिरोजाबाद के जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 6 सितंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी विद्यालय संचालकों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश दिया है।
पड़ौसी जिले में वायरल बुख़ार से बच्चों की लगातार मौत होने के चलते आगरा जिले में अभिभावकों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर का डर सता रहा है। बच्चों को स्कूल भेजने या न भेजने की दुविधा साफ़ देखी जा रही है। हालांकि स्कूल खोलने की तैयारियों को लेकर शासन द्वारा जारी आदेशों को अंतिम रूप दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने निगरानी के लिए टीम बनाई है, कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराए जाने का प्रयास होगा लेकिन स्कूल खोले जाने को लेकर अभिभावकों में भय का माहौल देखा जा रहा है।