Home » संजय प्लेस सोसाइटी का संकल्प, घर-घर पहुंचाएंगे जरूरतमंद को ख़ाना

संजय प्लेस सोसाइटी का संकल्प, घर-घर पहुंचाएंगे जरूरतमंद को ख़ाना

by admin

आगरा। पूरे देश में लोग डाउन होने के बाद सरकार को सबसे ज्यादा चिंता उन दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवारों की थी जो प्रतिदिन काम धंधा कर दो जून की रोटी का प्रबंध करते थे। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार तो अपनी ओर से प्रयास करती रही है लेकिन कई सामाजिक संस्था और तमाम संगठन भी आगे आकर ऐसे गरीब व मजदूर परिवारों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे ही आगरा शहर में संजय प्लेस, हरीपर्वत में एडीए एप्रूव्ड एचआईजी फ्लैट्स के निवासियों द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है और प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।

एचआईजी फ्लैट में रहने वाले निवासियों ने बताया कि जब से पूरे देश में पीएम मोदी द्वारा लॉक डाउन लगाया गया और उनके द्वारा दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवारों की मदद करने का आह्वान किया तो हम सभी ने इस सेवा कार्य को करने का निर्णय लिया। 25 मार्च से लगातार हम प्रतिदिन लगभग 700-800 भोजन के पैकेट तैयार कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन की सहायता से इन पैकटों को जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा रहे हैं।

एचआईजी फ्लैट सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि वे प्रतिदिन सैकड़ों पैकेट तैयार कर एसएसपी आगरा के निर्देशन में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं और उन्होंने संकल्प लिया है कि इसी तरह 14 अप्रैल तक निरंतर इस सेवा कार्य को जारी रखेंगे।

Related Articles