Home agra हिमानी बुंदेला ने सीएम से मुलाकात कर दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बनाये जाने पेशकश की

हिमानी बुंदेला ने सीएम से मुलाकात कर दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बनाये जाने पेशकश की

by admin
Himani Bundela met the CM and offered to form a disabled advisory board

आगरा। केबीसी विजेता हिमानी बुंदेला ने सीएम से की मुलाकात। दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बनाये जाने की पेशकश।

केबीसी विजेता एवं जिला आईकॉन आगरा हिमानी बुंदेला ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित सीएम आवास पर मुलाकात की। हिमानी ने राज्य स्तर दिव्यांग आयोग एवं दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बनाने की पेशकश की। मुख्यमंत्री ने केबीसी विजेता बनने एवं उनके द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे कार्यों पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

हिमानी बुंदेला ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी के समक्ष दिव्यांगों की समस्याएं एवं उनके निराकरण करने के लिए सुझाव दिए और राज्य स्तर दिव्यांग आयोग एवं दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बनाने की पेशकश की।

मुख्यमंत्री ने सुझावों को सराहा एवं हिमानी बुंदेला को ऐसे ही जमीनी स्तर पर दिव्यांगों के लिए काम करने को कहा। हिमानी बुंदेला ने बताया कि दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान को सीएम योगी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: