Home » वीडियो वायरल होने के बाद जॉय हैरिस स्कूल पहुँचे विधायक – डीआईओएस, सामने आई ये सच्चाई

वीडियो वायरल होने के बाद जॉय हैरिस स्कूल पहुँचे विधायक – डीआईओएस, सामने आई ये सच्चाई

by admin

आगरा। छावनी क्षेत्र के जॉय हैरिस गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर अखाड़ा बनता दिखाई दे रहा है। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें प्रधानाचार्य ममता दीक्षित रोती हुई दिखाई दे रही थी। इसी मामले को लेकर छावनी विधायक डॉ. जी एस धर्मेश, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी विद्यालय में जांच करने पहुंचे।

स्कूल प्रिंसिपल ममता दीक्षित ने स्कूल की टीचर्स और छात्राओं पर आरोप लगाया था कि बच्चे हिजाब और बुर्का पहन कर स्कूल आते हैं। टोकने पर स्कूल की मुस्लिम टीचर उनको धमकी देती है। स्कूल में माँ सरस्वती जी का जो फोटो लगा हुआ है, मुस्लिम टीचर उसको हटाने की बात करती है।

प्रधानाचार्य ममता दीक्षित का आरोप है कि मुस्लिम शिक्षिकाएं विद्यालय की छात्राओं को भड़काती हैं। यही नहीं कॉलेज के बाहर प्रिंसिपल के मुर्दाबाद के नारे तक लगवाए जाते हैं। उन्हें विशेष धर्म को लेकर भूख बढ़ाने की प्रक्रिया को अपनाया जाता है। अगर वे इसका विरोध तो स्कूल के बाहर  मुस्लिम युवक आ धमकते हैं उन्हें डराया जाता है।

आज जांच करने पहुंची टीम ने किसी भी छात्रा को हिजाब में नहीं पाया  और न ही पिछले 2 दिन के सीसीटीवी कैमरों में कोई छात्रा हिजाब में दिखाई दी।

इस संबंध में जब विधायक जी एस धर्मेश से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां पर 75% अन्य वर्गों की छात्राएं और दो अध्यापिका है। शिकायत मिली थी कि अन्य वर्गों की अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को प्रधानाचार्य के खिलाफ भड़काया जाता है। पूरे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी। एक प्रतिनिधि होने के नाते हमारा प्रयास रहेगा कि इस मामले में पूरी निष्पक्ष जांच की जाए।

वहीं डीआईओएस मनोज कुमार ने कहा कि पूरे मामले को लेकर गंभीर है। फीस को लेकर स्कूल की टीचर और प्रिंसिपल एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। हिजाब और बुर्के में कोई भी छात्रा नहीं मिली है। बच्चों से फीस ज्यादा ले ली गई थी, लेकिन फिर उसके बाद फीस वापस कर दी गई।

प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे अपनी जान का खतरा है। मुस्लिम टीचर के साथ हिंदू टीचर भी मिल गई है। मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो लखनऊ के धरने पर बैठूंगी।

स्कूली बच्चों का कहना है कि प्रिंसिपल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। प्रिंसिपल हिंदू छात्राओं से कहती है, मुस्लिम टीचरों से दूर रहो। हिन्दू और मुस्लिम टीचर सभी एक है, सिर्फ प्रिंसिपल मैडम सभी पर आरोप लगा रही है।

Related Articles

Leave a Comment