Home » ओमिक्रोन खतरे के बीच आगरा में आ रहे विदेशी पर्यटकों की नहीं हो पा रही सैंपलिंग

ओमिक्रोन खतरे के बीच आगरा में आ रहे विदेशी पर्यटकों की नहीं हो पा रही सैंपलिंग

by admin
Sampling of foreign tourists coming to Agra is not possible amid Omicron danger

Agra. आगरा में एक से दस दिसंबर तक 464 विदेशी पर्यटक आए। इनमें से महज 19 विदशी पर्यटक की कोरोना जांच हो सकी है। इनमें 114 ऐसे पर्यटक भी शामिल हैं जो ओमिक्रॉन के मामलों में संवेदनशील देशों से आगरा आए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 350 विदेशी उन देशों से आए थे जिनमें ओमिक्रॉन के केस नहीं मिले हैं। 56 खतरे वाले देशों से 114 यात्री आए हैं। कुल 464 यात्रियों का ब्योरा मिला है। जिनमें 19 विदेशियों के नमूने लिए गए हैं।

इसलिए नहीं हो पाई सैंपलिंग

सीएमओ ने कहा कि भारत आने के आठ दिन बाद दोबारा जांच का प्रावधान है। पहली जांच भारत आने के समय एयरपोर्ट पर हो चुकी थी। सभी नेगेटिव थे। विदेशी एक या दो दिन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय यात्री होटल में नहीं रुक रहे। जिसके कारण उनकी सैंपलिंग नहीं हो पा रही है। सभी विदेशी यात्रियों का डाटा स्वास्थ्य विभाग को केंद्र सरकार से राज्य सरकार के कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हो रहा है।

2246 लोगों को लगाया कोरोना टीका

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को भी कोरोना टीकाकरण किया गया। कुल 2246 लोगों को टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन के मुताबिक 1351 लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज और 895 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। अब तक जिले में टीके का 40 लाख से अधिक डोज लगाया जा चुका है।

Related Articles