आगरा। सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज में चल ही बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज और सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज के बीच संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज को 7 – 22 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट जीतकर सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज की टीम के सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज में संपन्न हुई प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर लूसी और मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद फाइनल मैच खेला गया।
प्रतियोगिता के समापन के दौरान बेस्ट प्लेयर को भी पुरुस्कृत किया गया। सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज की ओर से बेस्ट प्लेयर का खिताब अंजली सिंह और सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की ओर से बेस्ट प्लेयर का खिताब खुशी गुप्ता को मिला। इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अन्य प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महिला क्रिकेटर पूनम यादव इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पूनम यादव का कहना था कि अब आगरा शहर में भी लड़कियों के लिए खेल सुविधाओं में इफाज़ा हो गया है लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए अभी हमें खेल सुविधाओं और खिलाड़ियों की मेहनत पर ध्यान देने की और जरूरत है।