Home » ग्रामीण क्षेत्र के जनसेवा केंद्र चल रहे थे तहसील परिसर में, सील

ग्रामीण क्षेत्र के जनसेवा केंद्र चल रहे थे तहसील परिसर में, सील

by pawan sharma

फतेहाबाद । ग्रामीण क्षेत्र में मान्यता जनसेवा केंद्रों को तहसील परिसर में चलाना संचालकों पर उस समय भारी पड गया जब तहसील स्तरीय टीम द्वारा जांच की गयी तो वह अवैध रूप से संचालित पाये गये जिन्हें टीम द्वारा सील कर दिया गया। वहीं जनसेवा केंद्रों को निरस्त करने की रिपोर्ट भेज दी गयी।

एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील परिसर फतेहाबाद में जनसेवा केंद्र सूची क्रमांक 74 पर मक्खनलाल पुत्र सरदार सिंह का जनसेवा केंद्र नेहरे का पुरा के नाम से स्वीकृत है। वहीं जनसेवा केंद्र सूची क्रमांक 72 पर जोगेंद्र प्रसाद का जनसेवा केंद्र पिन्नापुरा उझावली के नाम से स्वीकृत है। परन्तु दोंनों ही जनसेवा केंद्र अवैध रूप से तहसील परिसर में पाये जाने की सूचना मिली जिस पर उन्होंने तहसील स्तरीय टीम द्वारा जांच करायी। जांच में सही पाये जाने पर दोंनों की जनसेवा केंद्रों को सील कर निरस्त करने की रिपोर्ट भेज दी गयी।

Related Articles

Leave a Comment