Home » डीएम सीडीओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, बीसीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश

डीएम सीडीओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, बीसीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश

by admin

फतेहाबाद। फतेहाबाद के बादशाही बाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार तथा सीडीओ जे. रीभा औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। करीब ढाई घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र में रहे और प्रत्येक रजिस्टर को चैक किया। डीएम ने व्यवस्था को लेकर सवाल किए तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर बीसीपीएम यासीन खान का वेतन रोकने के निर्देश दिये।

इस दौरान डीएम ने रजिस्टर पर अंकित मोबाइल नंबर के आधार पर गर्भवती महिलाओं के परिजनों से भी बातचीत की। डीएम ने गर्भवती महिलाओं के इलाज के दौरान खून की जांच का पंजीकरण करने वाले रजिस्टर को भी चैक किया। उन्होंने महिला चिकित्सक डेजी भाटिया को निर्देशित किया कि वे कम रक्त की मात्रा वाली गर्भवती महिलाओं को समय समय पर फोन कर जानकारी देंगी तथा उनके मोबाइल नंबर भी रजिस्टर पर लिखेंगी।

डीएम ने स्वयं दो महिलाओं पिंकी तथा छोटी देवी के परिजनों से फोन पर भी बात की तथा उन्हें पुनः बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र आने तथा जांच कराने की सलाह दी। वहीं आशाओं को ठीक से प्रशिक्षित न कर पाने तथा संपूर्ण प्रतिरक्षण की ठीक तरह से जानकारी न देने पर बीसीपीएम यासीन खान का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये।

डीएम द्वारा ढाई घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र में किये गये निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मचा रहा। वहीं तहसील दिवस से जाने के बाद आधे रास्ते से लौटकर अचानक डीएम स्वास्थ्य केंद्र वापस आ गये।

Related Articles

Leave a Comment