आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बीच सड़क पर दो आवारा सांड आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों सांड आपस में भीड़ गए और एक दूसरे को मारने पर तुल गए। बीच सड़क पर आवारा सांडों की लड़ाई देखकर वहाँ से गुजर रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए बीच सड़क पर ही रुक गए। लेकिन लड़ते लड़ते सांड भीड़ की तरफ भागने लगे। अपनी तरफ सांडों को आता देख राहगीरों के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीणों ने इन सांडों को खदेड़ने के लिए हाथों में लाठी डंडे उठा लिए और आवारा सांडों को खदेड़ने शुरु कर दिया। सांडों के चले जाने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली।
यह घटना पिनाहट कस्बे के चांदनी चौक मोहल्ले की है। सुबह के समय इस मोहल्ले में दो सांड आ गए और आपस में भिड़ने लगे। सांडों की लड़ाई देखखर लोग इधर उधर हो गए लेकिन लड़ते लड़ते एक सांड ने लोगों की तरफ दौड़ लगा दी जिसे देखकर लोगो के हाथपांव फूल गए। ग्रामीणों ने लाठी डंडों से सांडों को खदेड़ दिया तब जाके लोगों ने राहत की सांस ली।
गनीमत यह रही कि इस दौरान सांडों की चपेट में कोई नही आया नही तो जनहानि से भी इंकार नही किया जा सकता था। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रशासन से इन आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की। उनका कहना था कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गयी है अगर प्रशासन ने इन आवारा पशुओं को नही पकड़ा तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।