Home » चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हुई बेहोश, अस्पताल में हुई भर्ती

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हुई बेहोश, अस्पताल में हुई भर्ती

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा चुनाव में आगरा से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रीता हरित की चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गयी। प्रीता हरित के अचानक से स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण कांग्रेसियों में हलचल मच गई। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी प्रीता हरित के साथ मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें तुरंत जीजी हॉस्पिटल लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सको ने उनकी नाजुक स्थिति देखकर तुरंत भर्ती कर लिया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

प्रत्याशी प्रीता हरित के स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुँच गए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्याशी प्रीता हरित कारगिल चौराहे पर जनसंपर्क कर रही थी। तभी अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और वो बेहोश हो गई। आनन फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

चिकित्सकों का कहना था कि भीषण गर्मी और तेज धुपबके कारण प्रत्याशी का स्वास्थ्य खराब हुआ है। प्रथमिक उपचार जारी है और दो दिन तक चुनाव प्रचार न करने की सलाह भी दी गयी है, नही तो प्रीता हरित का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब हो सकता है।

Related Articles

Leave a Comment