NTPC के नॉन टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी CBT 1 के रिजल्ट का तकरीबन 1 साल से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल यह एग्जाम दिसंबर 2020 से शुरू हुआ था लेकिन अभी तक इसके cbt-1 का परिणाम घोषित नहीं हुआ। हालांकि रेलवे द्वारा इसके रिजल्ट की घोषणा 15 जनवरी तक करने की बात कही गई है। इसलिए यह रिजल्ट कभी भी घोषित हो सकता है। वहीं इस रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हैं।
35,277 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई पहले चरण की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने की कगार पर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा इस संबंध में जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 तक जारी किया जाना है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी उसे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकेंगे।
गौरतलब है कि RRB ने इस भर्ती के लिए परीक्षा 7 फेज में आयोजित करवाई थी और आखिरी फेज की परीक्षा 31 जुलाई को समाप्त हुई थी। लंबे समय तक परीक्षा के चलने का कारण अभ्यर्थियों की संख्या के साथ-साथ, ऑनलाइन मोड और कोरोना भी रहा है।
बता दें कि RRB द्वारा आयोजित की जा रही NTPC भर्ती में रेलवे की अन्य भर्तियों की तुलना में काफी अधिक प्रतिस्पर्धा है। दरअसल NTPC भर्ती के जरिए कुल 35,277 पदों को भरा जाना है जबकि हिस्सा लेने के लिए 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।इसके अतिरिक्त 2019 में निकली ग्रुप D भर्ती में करीब 1.03 लाख पदों को भरा जाना है। इसमें 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
NTPC नॉन टेक्निकल पदों के लिए रेलवे काफी संख्या में अभ्यर्थियों को पहले चरण की परीक्षा के बाद ही बाहर करेगी। इसलिए इसकी कटऑफ ज्यादा जाने का अनुमान है। हालांकि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रेलवे CBT 1 में कुल रिक्तियों की संख्या के 20 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकती है। इस हिसाब से देखा जाए तो रेलवे कुल 7,05,540 अभ्यर्थियों को CBT 2 में बैठने का मौका मिल सकता है।