Home » दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी से मांगनी पड़ी माफ़ी, जाने क्यों

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी से मांगनी पड़ी माफ़ी, जाने क्यों

by admin
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal had to apologize to PM Modi, why know

तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और उसे प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिए आज शुक्रवार दोपहर को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन हाउस वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग में ऑक्सीजन रेडमेसिविर इंजेक्शन और जीवन रक्षक दवाइयों की हो रही कमी के साथ-साथ इलाज के अभाव में हो रही मौतों को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखने के साथ-साथ इस इन हाउस वर्चुअल मीटिंग का लाइव प्रसारण भी कर दिया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए लाइव प्रसारण करने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से माफी मांगी।

आपको बताते चलें कि वर्ष 2020 में जब से देश में कोरोना महामारी आई है तब से अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मुद्दों पर इन हाउस मीटिंग होती रहती है। अभी तक इन मीटिंग के वीडियो ना तो कभी जारी किए गए हैं, ना ही कभी इसका लाइव प्रसारण किया गया। हालांकि तस्वीरें जरूर सामने आती रही हैं। क्योंकि इन मीटिंग में बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जिन्हें सार्वजनिक रूप से बताना संभव नहीं होता है ऐसे में आज इस मीटिंग का लाइव प्रसारण किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल से नाराज दिखे और उन्होंने लाइव प्रसारण के दौरान इस पर आपत्ति जताई।

इस पर अरविंद केजरीवाल ने तुरंत माफी मांगी और लाइव प्रसारण रोकने से पहले कहा कि ‘अगर इस मीटिंग के दौरान मेरा आचरण गलत रहा हो या मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा हो तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूँ।’ हालांकि इसके तुरंत बाद ही अरविंद केजरीवाल के दफ्तर से इस मामले में सफ़ाई देते हुए एक बयान जारी हुआ है कि ‘हमें कभी भी ऐसी इन हाउस मीटिंग के लाइव प्रसारण नहीं करने के निर्देश आज तक प्राप्त नहीं हुए हैं।’

वहीँ इस मुद्दे पर भाजपा के कई नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोरोना के मुद्दे पर गंभीर नहीं है, वह सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं।

Related Articles