Agra. गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। इस कार्य के दौरान गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात कई दिनों तक प्रभावित रहेगा जिसकी जानकारी इस प्रकार है।
ये ट्रेन रद्द –
ट्रेन संख्या 22987, 22988 अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 9 जून को निरस्त रहेगी।
रीशेड्यूल रेल सेवा –
ट्रेन संख्या 12988 अजमेर सियालदह रेल सेवा 9 जून को अपने समय से 4:30 घंटे देरी से चलेगी।
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग –
पुनर्विकास कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट भी तब्दील कर दिए गए हैं। कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 14853 वाराणसी सिटी जोधपुर रेल सेवा 8 जून को भरतपुर सवाई- माधोपुर-जयपुर मार्ग संचालित होकर बयाना गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर और दुर्गापुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 14865 जोधपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 9 जून को जयपुर सवाई माधोपुर भरतपुर होकर चलेगी इसका दुर्गापुर सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी और बयाना स्टेशन पर ठहराब होगा।
ट्रेन संख्या 12403 प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस 8 जून को आगरा कैंट बयाना सवाई माधोपुर जयपुर होकर चलेगी। बयाना गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर और दुर्गापुर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 12404 लालगढ़ प्रयागराज रेल सेवा 9 जून को जयपुर सवाई माधोपुर बयान आगरा कैंट होकर गुजरेगी।