Home » महायज्ञ और गऊदान के साथ सम्पन्न हुआ एकादशी उद्यापन

महायज्ञ और गऊदान के साथ सम्पन्न हुआ एकादशी उद्यापन

by pawan sharma
  • अग्रवाल महासभा बल्केश्वर द्वारा आयोजित किया गया सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह,
  • 40 जोड़ों ने किया उद्यापन, सामूहिक महायज्ञ व गऊदान के साथ हुआ समापन

आगरा। वैदिक मंत्रोच्चारण संग पवित्र अग्नि में सैकड़ों आहूति के साथ आज अग्रवाल महासभा बल्केश्वर द्वारा आयोजित सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह सम्पन्न हुआ। आगरा सहित विभिन्न स्थानों (उत्तराखंड, बरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, टूंडला आदि) के 40 जोड़ों ने समारोह के अंत में सभी ब्राह्मणों को भोजन कराया। इस अवसर पर श्रीहरि के भक्तिमय संकीर्तन पर महासभा की सदस्याओं व श्रद्धालुओं ने नृत्य कर भक्ति के खूब रंग बिखेरे।

वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में आयोजित अग्रवाल महासभा बल्केश्वर के सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह में आज दूसरे दिन आयोजन महायज्ञ के साथ गऊदान भी किया गया। गौमाता को गुड़, हरा चारा अर्पित करते हुए उनके तिलक लगाकर व माला पहनाकर पूजन किया। गऊमाता को साड़ी उढ़ाकर उनकी आरती की गई। अंत में सभी 40 जोड़ों सहित लगभग 300 लोगों ने सामूहिक महायज्ञ में आहूति देकर उद्यापन को सम्पन्न किया। सभी ब्राह्मणों को भोजन के उपरान्त दक्षिणा व उपहार देकर विदा किया गया।

मुख्य संयोजक मुरारीप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि अगले वर्ष एकादशी उद्यापन विस्तार देने का प्रयास किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोग इस सामूहिक उद्यापन का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापक बंगाली मल, मुख्य संयोजक मुरारी प्रसाद अग्रवाल, विनय आगरी, महेश ग्वाला, उमेश अग्रवाल, जगदीश मित्तल, अजय गोयल, मनीष गर्ग, राजकुमार बॉबी, महेश जौहरी, अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, पूनम गोयल, अनिता, दीपा, अंजू, शालिनी, गीता, प्रियंका, शगुन, रुचि, अंजली, मनीषा, प्रीति, माधवी, नीतू आदि उपस्थित थीं

Related Articles

Leave a Comment