Home » कोहरे के चलते हुआ सड़क हादसा, प्राइवेट बस की चपेट में आई बाइक, दो की मौत

कोहरे के चलते हुआ सड़क हादसा, प्राइवेट बस की चपेट में आई बाइक, दो की मौत

by admin
Road accident due to fog, bike hit by private bus, two died

आगरा। गुरुवार सुबह आगरा-फिरोजाबाद मार्ग पर कोहरे का कहर देखने को मिला। घने कोहरे और विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राइवेट बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया, इस दुर्घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर दूसरी बस से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को रास्ते से हटवाया और आवागमन शुरू कराया।

यह पूरा मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के झरना नाले के निकट का है। कोहरे के कारण आगरा-फिरोजाबाद मार्ग के झरना नाले पर दो बाइक सवार गलत तरीके से दोनो रोड के बीचों बीच डिवाइडर से बाइक निकाल रहे थे, आगरा से फिरोजबाद की ओर जा रही प्राइवेट बस चालक को घने कोहरे में दोनों बाइक सवार दिखाई नहीं दिए और प्राइवेट बस ने दोनों को रौंद दिया। इतना ही नहीं इस घटना से अनियंत्रित हुई प्राइवेट दूसरी ओर उधर से आ रही दूसरी बस से भी जा टकराई। इस घटना से बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

Road accident due to fog, bike hit by private bus, two died

इस हादसे को देख राहगीरों ने तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवारों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह घने कोहरे के कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है, ऐसे में दोनों बाइक सवार युवक गलत तरीके से दोनो रोड के बीचों बीच रखे डिवाइडर से होकर निकाल रहे थे। तभी अचानक से फिरोजबाद की ओर जा रही बस की चपेट में बाइक सवार आ गए। आगरा से फिरोजाबाद की ओर जा रही थी प्राइवेट बस जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे और कोहरे के कारण राजमार्ग पर जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गयी। पुलिस ने क्रेन की मदद से बसों को हटवाया और आवागमन सुचारू करवाया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles