Home » 1 करोड़ की लागत से बनेगा चंबल केंजरा घाट का पेंटून पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा

1 करोड़ की लागत से बनेगा चंबल केंजरा घाट का पेंटून पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा

by admin
Pantoon bridge of Chambal Kenjara Ghat to be built at a cost of 1 crore, will connect two states

आगरा जनपद के तहसील बाह क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी कैजरा घाट पर एक और पेंटून पुल यूपी सरकार द्वारा बनाया जाएगा जिसके लिए धन राशि स्वीकृत की गई है। पुल बनने से दो राज्य के गांव के ग्रामीणों को भारी राहत मिलेगी लोगों में खुशी का माहौल है।

जानकारी के अनुसार तहसील बाह क्षेत्र दो नदियों यमुना और चंबल के बीच बसा हुआ है। यमुना और चंबल किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को नदी पार जाने के लिए काफी दूर होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।बाह क्षेत्र के गांव के लोगों को मध्य प्रदेश जाने के लिए चंबल के अटेर घाट और पिनाहट घाट होकर गुजरना पड़ता है जिससे उन्हें अपनी रिश्तेदारी में जानने के लिए काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है।

लोगों की केंजरा घाट एवं अधोतगढ़ के बीच पैंटून पुल की मांग और परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलकर अवगत कराया। जिस पर शासन ने मांग को स्वीकार किया और चंबल नदी केंजरा घाट का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कराया।

Pantoon bridge of Chambal Kenjara Ghat to be built at a cost of 1 crore, will connect two states

निरीक्षण के बाद बाह तहसील के चंबल नदी केंजरा घाट पर पैंटून पुल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग को 1 करोड़ 2 लाख 47 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृति की गई है। जिससे जल्द ही चंबल नदी घाट पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला नया पैंन्टून पुल तैयार किया जाएगा। शासन द्वारा नये पेन्टून पुल के लिए

धनराशि स्वीकृति होने पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। चंबल नदी पर बने नए वाले पीपों के पुल से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के करीब 150 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें दोनों राज्यों में आने जाने के लिए काफी दूर सफर नहीं करना पड़ेगा, आसानी से चंपल पट्टी में बसे गांव के लोग अपने रिश्तेदारों में आ,जा सकेंगे। इटावा, शिकोहाबाद, सिरसागंज, मैनपुरी, सैफई, बाह ,फिरोजाबाद के लोगों को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, पोरसा, अंबाह, गोरमी आदि शहरों को जाने के लिए आसानी होगी।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles