मुंबई पुलिस और अर्णब गोस्वामी के बीच नोकझोंक का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते किसी पुराने आत्महत्या के मामले में जांच पड़ताल करने के लिए मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह हिरासत में ले लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस का कहना है कि अर्नब गोस्वामी को 53 साल के एक इंटीरियर डिज़ाइनर की आत्महत्या के मामले में गिरफ़्तार किया गया है।
बता दें अर्नब गोस्वामी की यह गिरफ्तारी उनके घर से ही हुई है। मुंबई पुलिस अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार कर वैन में ले गई है। वहीं अर्नब गोस्वामी मुंबई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी का लाइव फुटेज भी रिपब्लिक टीवी द्वारा दिखाया गया है जिसमें अर्नब और पुलिस के बीच नोकझोंक होती साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनके बेटे, पत्नी और सास-ससुर के साथ हाथापाई की गयी। गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को आत्महत्या के एक पुराने मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी अर्नब गोस्वामी के मुंबई पुलिस से नोकझोंक के कई मामले सामने आए हैं। सुर्खियों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अर्नब को उनके घर में घुस कर गिरफ्तार किया है और उन्हें अलीबाग ले जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की आत्महत्या के केस में गिरफ्तार किया है। आत्महत्या के बाद मिले सुसाइड नोट में अन्वय ने अर्नव गोस्वामी और अन्य दो के ख़िलाफ़ लगभग 4 करोड़ रुपये न चुकाने पर मजबूरन आत्महत्या का कदम उठाने का कारण बताया था।