Home » नुपुर शर्मा पर कार्रवाई न होने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

नुपुर शर्मा पर कार्रवाई न होने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

by admin

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्प्णी, नुपुर शर्मा के बयान से उबल गया देश। उन पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी।

सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्प्णी से जुड़े नुपुर शर्मा मामले में सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि नुपुर के बयान से देश उबल गया है। कोर्ट ने उन पर कार्रवाई न होेने पर नाराजगी जताई।

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि नुपुर को खतरा है या उनके बयान से देश में खतरे में पड़ गया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा, जो कुछ भी हो रहा है, उससे हम वाकिफ हैं। नुपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की, उसे ​गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन नुपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है।

इसके बाद नुपुर के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्विल को जान का खतरा है तो इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने तल्ख टिप्प्णी की। कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं। उन्होंने पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है, उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार हैं। अदालत ने नुपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई। कहा, क्योंकि वह एक ​पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।

देश की सर्वोच्च् अदालत ने कहा, नुपुर शर्मा की ओर से माफी मांगने और बयान वापस लेेने में बहुत देर की गई। नुपुर ने सशर्त बयान वापस लेते हुए कहा, अगर भावनाएं आहत हुई हैं, तो माफी चाहती हूंं।

दिल्ली पुलिस ने क्या किया
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नुपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने उसे क्यों नहीं गिरफ्तार किया। जबकि उसकी एक शिकायत पर एक व्यक्ति को ​गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन कई मुकदमे होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने उसे अभी तक छुआ नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा से कहा, नुपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगी चाहिए। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, हमने इस पर बहस देखी कि उसे कैसे उकसाया गया लेकिन जिस तरह से उसने यह सब कहा और बाद में कहा कि वह एक वकील हैं, वह शर्मनाक है। उसे पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment